Elon Musk Biograpy In Hindi
एलोन मस्क (Elon Musk) एक ऐसी सख्शियत है जिनको आज बहोत लोग जानते है | मगर उनकी जिंदगी के बारे में भी थोड़ा कुछ ही जानते है आज हम इस लेख के द्वारा एलोन मस्क के जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Biagraphy of Elon Musk) आपको देंगे | चलिए जानते है एलोन मस्क की जीवनी के बारे में (Elon Musk Jivni Information) |
एलोन मस्क एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन,एक इन्वेंटर ,इंजीनियर , इन्वेस्टर , डिज़ाइनर और एक समाजसेवी भी है | और इसके साथ ही उन्हें बिज़नेस मैगनेट भी कहा जा सकता है | उनके जीवन में ऐसे बहुत सारे चढ़ उतार आये है परन्तु उन्होंने उनकी इस सभी चीजों को अनदेखा करते हुए बिज़नेस पर फोकस किया और आज हमारे सामने एक सक्सेस्फुल पर्सनालिटी बनके खड़े है |वे स्पेसएक्स के संस्थापक ,सीईओ और डिज़ाइनर है। टेस्ला के सीईओ और सहसंस्थापक है। न्यूरालिंक के सीईओ और संस्थापक है। द बोरिंग के संस्थापक और सोलर सिटी के सहसंस्थापक जीप 2 के सहसंस्थापक इसके आलावा एक्स .कॉम (X.COM) के संस्थापक है।
एलोन मस्क का जन्म 28 -जून -1971 में प्रिटोरिआ, साउथ अफ्रीका में हुआ |एलोन के पिताजी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के साथ एक पायलट भी थे , उनके पिताजी का नाम एरोल मस्क था , और माताजी का नाम मेये मस्क था | उन्हें छोटे भाई बहन भी थी जिसमे भाई का नाम किंबल मस्क और बहन का नाम तोस्का मस्क था |
सन 1980 में एलोन के माताजी और पिताजी का तलाक़ हुआ , और उसके बाद एलोन ने अपने पिता के साथ रहना स्वीकार किया और उनके बहन और छोटा भाई उनके माताजी के साथ रहने लगे | एलोन बचपन से ही शर्मीले थे और किसीसे ज्यादा बाते नहीं करते थे | इसीलिए वो अपना पूरा समय पढाई में ही देते थे , उन्होंने 12 वर्ष की आयु में ही इतनी किताबे पढ़ ली थी जितनी किताबे एक इंसान ग्रेजुएट कम्पलीट कर के भी सायद ही पढता होगा |वो पढाई में इतना मग्न होते थे की उनको कई आवाज भी दे तोह उनका कभी कभी ध्यान ही नहीं रहता था , इसीलिए उनके पिताजी उनको डॉक्टर के भी पास लेके गए थे परन्तु डॉक्टर ने बादमे बताया की वो ठीक है |
एलोन मस्क को बचपन में उनके पिताजी ने जब वो 10 साल के थे तब ही उनको एक कंप्यूटर दिया था | उन्होंने कंप्यूटर (Computer) की किताबे खरीदके वो किताबे खुद ही पढ़के 12 साल की उम्र में ही एक कंप्यूटर प्रोगरामिंग करके गेम बनाया | और गेम का नाम ब्लास्ट (Blast) रखा और गेम को एक कंपनी को 500 डॉलर में बेचा इस चीज से हमें पता चलता है की वो बचपन से ही बहोत होसियार थे |
स्कूल में जब वो जाते थे तोह लड़के उनके साथ अच्छा व्यव्हार नहीं करते थे और उनसे मारपीट भी करते थे | ऐसे ही एक बार उनके स्कूल के लड़को ने उन्हें मारा और सीढ़ी से निचे गिरा दिया जिसके कारन वो बेहोश भी हुए और हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे |और इस घटना के कारन आज भी कभी कभी एलोन को साँस लेने में तकलीफ होती है |
एलोन मस्क 17 साल की उम्र में ही अमेरिका जाना चाहते थे परन्तु वो किसी कारन जा नहीं सके | परन्तु वो कुछ दिनों के बाद ही अपने माताजी की रिश्तेदार के घर में 1989 में कनाडा में चले गए और एलोन को वहां का नागरिकत्व भी मिला |
एलोन ने अपनी स्कूल और हाई स्कूल की पढाई अपने पिताजी के पास साउथ अफ्रीका में ही पूरी की . और बादमे फिर अमेरिका का नागरिकत्व पाने के उद्देश्य से वो कनाडा में चले गए और अपनी बाकि की पढाई उन्होंने कनाडा में ही पूरी कर ली और उनको कनाडा का नागरिकत्व भी मिला उन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की Bachelor की डिग्री प्राप्त कर ली , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स की डिग्री ले ली |
और फिर 1995 में वो फिजिक्स में पीएचडी करने अमेरिका चले गए , और वहां की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया . एलोन जब अमेरिका आये तब वो इंटरनेट से रूबरू हुए और उन्होंने पीएचडी से 2 दिनों के बाद ही अपना एडमिशन वापस ले लिया और अपना पूरा ध्यान इंटरनेट के तरफ लगा दिया |
एलोन मस्क की शादी सन 2000 में जस्टिन विल्सोन से हुई थी और उनके 5 बच्चे हुए , और कुछ समय के बाद 2008 में दोनों का तलाक़ हो गया |
उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद 2010 में तालुला रियाल जो की एक अभिनेत्री थी उनके साथ दूसरी शादी कर ली परन्तु किसी कारन से उनका जल्द ही 2012 में तालुला के साथ तलाक़ हो गया . एलोन ने फिरसे 2013 तालुला रियाल से ही शादी कर ली और 2016 में फिरसे तलाक़ हुआ |एलोन के 5 बच्चे है एलोन मस्क की बहन तोस्का मस्क एक फिल्म निर्माता है, और वो मस्क एंटरटेनमेंट की संस्थापक भी है |
1995 में एलोन ने अपने भाई के साथ मिलके उनकी पहली कंपनी Zip2 खोली | कंपनी का काम न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी | और Zip2 को कुछ सालो के बाद 1999 में Compaq नाम की एक कंपनी को बेच दिया | Zip2 में एलोन के 7% शेयर होने की वजह से उन्हें वहां से 22 मिलियन डॉलर मिले |
1999 में फिर से एक बार उन्होंने पैसे की ट्रान्सेक्शन के लिए X.com नाम की एक कंपनी खोली | कुछ दिनों के बाद कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी जो की एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी , वो कंपनी X.com के साथ मिल गयी . बादमे X.com का नाम बदल के Paypal रखा गया |
Paypal को लेके उनके बोर्ड मेंबर्स में कुछ विवाद हुआ और बादमे कुछ दिनों के बाद Paypal को Ebay नाम की एक कंपनी को बेचा गया Paypal को बेचने के बाद एलोन के पास उनके शेयर के हिसाब से 165 मिलियन डॉलर मिले
Spacex
2002 में एलोन मस्क रूस गए थे 3 ICBM रॉकेट लेने , उन्हें वहां पे पता चला की एक रॉकेट की प्राइस 8 मिलियन डॉलर है | तब उन्होंने सोचा की इससे काम पैसे में तोह मै खुद ही बना लूंगा ,वो वापस आये और रॉकेट साइंस को खुद ही पढ़ के SpaceX नाम की कंपनी सुरु की |
SpaceX रॉकेट को कम पैसे में बनाती थी परन्तु और कम पैसे में रॉकेट बनाने के विचार से एलोन ने रॉकेट को पूणउपयोग करने के बारे में सोचा आज SpaceX किसी भी उपग्रह या स्पेस शिप को पृथ्वी के आउटर ऑर्बिट में भेजने के लिए जो रॉकेट उयपोग करते है उसको स्पेसएक्स बिना वेस्ट किये उयपोग में लाने की टेक्नोलॉजी का निर्माण करके यही रॉकेट का पुनः उयपोग करते है। और इस कारण हमे पहले रॉकेट लॉन्चिंग में ज्यादा खर्चा लगता था वो अब बोहत कम खर्चे में हो जाता है।
एलोन मस्क को इसमें भी बोहत नकामियाबी मिली पहले के तीन रॉकेट लॉन्चिंग उनकी असफल हुई। और उन्हें भारी नुकसान हुवा फिर भी उन्होंने हार ना मानते हुवे फिर से रॉकेट लॉन्चिंग किया और इस प्रयास में वे सफल हुवे। आज स्पेसएक्स अमेरिका की भोत बड़ी कंपनी है जो की नाशा के साथ मिलके काम करती है और नासा के उपग्रह अंतरिक्ष में स्तिथ करने के लिए अपने रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ ती है।
Tesla Car
2003 में एलोन मस्क टेस्ला इंक नाम की एक इलेक्ट्रिक वेहिकल बनानेवाली कंपनी के साथ जुड़ गए। टेस्ला इंक वेहिकल को बैटरी के अंदर की इलेक्ट्रिक ऊर्जा की सहायता से बिना प्रदूषण किये चलाती है। टेस्ला की भी सुरुवात की कार उन्होंने जितना सोचाः था उससे दुगनी लागत में बनी इस कारण उनकी कार है बिक पाई पर दोतीन बार गलती के बाद टेस्ला आज ऐसी कार बनाती है जो कम पैसे में और बिना किसी प्रदूषण किये सफल तसे चल रही है। टेस्ला अब कार में AI (Artificial Intelligence) सिस्टम की मद्त से कार को बिना ड्राइवर के भी चलारही है। और इसके ट्रायल भी सक्सेस हुवे है।
यह भी पढ़े ::
सचिन तेंदुलकर बायोग्राफी इन हिंदी पि.डी.एफ.
मार्टिन लूथर किंग का इतिहास
विलियम शेक्सपियर का प्रारंभिक जीवन
2006 में एलोन मस्क ने अपने चचेरे भाई के कम्पनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट करके कंपनी को बढ़ावा दिया और सोलर सिटी 2013 में सोलर पावर सिस्टम को बनानेवाली दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। और सोलर सिटी जो की एक ऐसी कंपनी थी जो की बिना प्रदूषण के साथ सुरुज से आने वाली सौर किरणों को कन्जुम करके इलेक्ट्रिक सिटी बनाती है। इससे ये फायदा है की ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से आज हम लोग और हमारी पृथ्वी को जो नुकसान हो रहा है। इस टेक्नोलॉजी से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या को कम करसकते है।
इसके बाद एलोन मस्क ने इस कंपनी को 2016 में टेस्ला इंक के अंतर्गत लेलिया और आज सोलर सिटी टेस्ला इंक के साथ मिलके काम करती है और कार में नई नई टेक्नोलॉजी का विकास कर रही है।
एलोन मस्क ने इंसान के भलाई के लिए सोचते हुवे और आगे चलके कंप्यूटर मनुष्य के ऊपर हावी होगा ये सोच के उन्होंने न्यूरालिंक नाम की कंपनी की स्थापना की न्यूरालिंक आज एक ऐसे प्रोजेक्ट में काम कररहे है जैसी वजह से इंसान को कोई भी काम करने की स्पीड और सोचने की शमता भी बढ़ जाएगी। आज हमारा ब्रेन किसी भी चीज का इनपुट लेने के बाद उसका आउटपुट देने के लिए समय लगता है पर कॉम्पटर को हम जैसे ही इनपुट दिए वो अपने स्मार्ट सिस्टम की वजह से आउटपुट तेजी से देता है।
तो इसीलिए इंसान के ब्रेन को कंप्यूटर की तुलना में लाने के विचार से न्यूरालिंक की स्थापना की। न्यूरालिंक की वजह से हमारा ब्रेन कंप्यूटर से आसानीसे कनेक्ट होजाएगा जिसकी वजह से हम कंप्यूटर को हमारे माइंड से ही कमांड दे सकते है। और कंप्यूटर उसके आदेश में काम करने लग जायेगा। मशीन को भी हम इस टेक्नोलॉजी के वजहसे अपने दिमाग से ही कण्ट्रोल कर सकते है।
आज इंसान ने कंप्यूट और रोबोट पे रिसर्च कर कर के उनका आर्टिफीसियल इंटिलिजेंस इतना बड़ा दिया है। की कंप्यूटर ,मोबाइल जैसी इंटरनेट से चलने वाली डिवाइस में जब हम कोई चीजों के बारे में पढ़ते है या सर्च करते है तो AI सिस्टम उसे समज के उससे हूबहू जुड़ते हुवे रिजल्ट हमे दिखाता है। आगे चलके रोबोट और कंप्यूटर उनके स्ट्रांग आर्टिफीसियल अंटिलेजेंस की वजह से इंसान के कण्ट्रोल से बहार चले जायेगे और इंसान का कण्ट्रोल इन चीजों पर कम हो जाएगा। इसकी को सोच के एलोन मस्क ने न्यूरा लिंक के मद्त से इंसान के कोईभी चीज करने की दिमाग के गति को बढ़ाने के साथ कंप्यूटर से भी तेज इंसान के दिमाग को बना के कंप्यूटर को और मशीनो को खुदके दिमाग से ही कण्ट्रोल करने की बारे में सोचा है।
द बोरिंग कंपनी मस्क ने रोड पे वेहिकल की ट्रैफिक की वजह से ट्रांसपोर्टेशन तेजी से होना चाहिए इसीलिए बोरिंग कंपनी को स्टार्ट किया। बोरिंग कंपनी जमीन के अंदर अंडरग्राउंड टनल्स बनाती है और टनल्स के अंदर हमारे वेहिकल्स को लेजाने के लिए प्लेटफार्म होते है। वहाँ पे एक्सकिलेटर की मद्त से हमारे वेहिकल को टनल के अंदर ले जाके वेहिकल को लेजके एक प्लेटफार्म में फिक्स करके उसको उसकी लोकेशन में पोहचादेता है। इस दरम्यान वेहिकल का इंजन पूरी तरह बंद रहता है और वो 250 माइल पर ऑवर की स्पीड से लोकेशन में पोहचाता है। यह इस कंपनी का मुख्य उदेश्य यह है की लोगो का ट्रांसपोर्टेशन बिना रुकावट से और तेजीसे पूरा होजाए।
एलोन मस्क अब स्टार लिंक नाम की एक कंपनी को भी सुरु किये है जिसका उद्देश्य है की पृथ्वी पे सभी जगह पे इंटरनेट पहुंचाया जा सके एलोन मस्क अभी स्टार लिंक प्रोजेक्ट में पृथ्वी के बहार लगबघ 10000 से भी ज्यादा Satellite को इनस्टॉल कर के पृथ्वी के हर एक कोने में इंटरनेट पहुंचना चाहते है |
एलोन मस्क अब मंगल ग्रह पे इंसान को लेके जाने के बारे में सोच रहे है , और वो इसीलिए अब मंगल ग्रह (Mars) साइंटिस्ट को भेज रहे है और वहां पे इंसान को रहने के लायक जगह बनाने के लिए सोच रहे है। फ़ोर्ब्स पत्रिका के हिसाब से एलोन मस्क दुनिआ के 1 नंबर के शक्तिशाली इंसान है। और उनकी नेट वर्थ US$ $188 बिलियन है |